Type Here to Get Search Results !

Funny status in hindi, Funny Hindi Status, Funny Status for WhatsApp

Funny  Whatsapp status in hindi

इंसान का दिमाग 24 घण्टे काम करता है … वो सिर्फ 2 बार ही बंद होता है …
 पहला exam के समय और दूसरा बीवी पसंद करते समय


हम तो करम करते हैं .. पर पता नहीं ” काण्ड ” क्यों हो जाता है


स्कूल में जब पहली बार ये पता चला की ” Psychology ” की spelling “C” या “S” से न शुरू होकर “P” से होते हैं …
 सच में उसी दिन से अंग्रेजी पर से भरोसा उठ गया था।


दुनिया की सारी खुशियाँ एक तरफ ….. और phone की 100 % battery की ख़ुशी एक तरफ …..


भला हो इस गर्मी का इसी बहाने घर की बहू – बेटियाँ सर पर पल्ला ओड़ कर तो चल रही हैं।


कहाँ छुपे है वो दानवीर लोग जो सर्दी में कम्बल और गर्म कपड़े बाँटते हैं?? …. 
अब गर्मी में पँखे , कूलर , AC नहीं बांटेंगे क्या ???


जो लड़कियाँ घण्टा भर चैट करने के बाद जाते जाते … “बाई भैया” बोलकर जाती है,.
उनके लिए भी नर्क में अलग से खौलते तेल के कड़ाही का बंदोबस्त है।


दिल चीर के दिखाऊ तो दर्द ढूंढ न पाओगे , वाह वाह दिल चीर के दिखाऊ तो दर्द ढूंढ न पाओगे , 
क्योंकि दर्द तो मेरे दांत में हैं ..


मोहब्बत के हर रास्ते में दर्द ही दर्द मिलेगा … 
मैं सोच रहा हु उस रास्ते पर मेडिकल खोल लू..मस्त चलेगा….


याद रखना मेरी दोस्ती को तुम, तेरी ज़िंदगी पर एक एहसान कर दिया,
 इस मोबाइल मे एक आखरी रूपिया था, मैने वो भी तेरे नाम कर दिया…


कालेज की गलियो में अजीब खेल होता है, क्लास के बहाने दिलो का मेल होता है, 
नोट्स की जगह लव होता है, इस लिए तो पप्पू हर साल फेल होता है


आज की रात आपके लिए खास हो, हर वक़्त मच्छर आपके आस पास हो,
 काट काट कर आपकी जान खाए, भगवान करे सारी रात आपको नींद ना आए


प्यार मैं जो कभी पकड़े जाओ, प्यार मैं जो कभी पकड़े जाओ, देर ना करो,फॉरन ही भाई बन जाओ..

लडकी – “जो आदमी रोज शराब पीता है उससे मेरी कोई हमदर्दी नहीं है”
लडका – “जिस आदमी को रोज शराब मील जाये उसे तेरी हमदर्दी की जरुरत नहीं है”


ऐसे समय में जी रहे है जहाँ लोग 10 मिनट की मुलाकात में शादी फिक्स कर देते है 
लेकिन 1-1 घंटे के पांच इंटरव्यू लेने के बाद भी नौकरी नहीं देते।


बढ़ती हुई मंहगाई और घटती हुई कमाई को देखकर,‪आधार‬ कार्ड नहीं,बल्कि…
 उधार‬ कार्ड की जरुरत महसूस हो रही है।


‎जिँदगी‬  रही तो साथ ‪ ‎निभाउंगा‬ दोस्तो …‎
अगर‬ भूल गया…तो ‪‎समझ‬ लेना शादी  हो गई 


जब‬ दुसरो को ‪ट्रेन‬ में बैठाने जाओ तो पूरा डब्बा ही ‪हसीनाओ‬ से भरा रहता है … ‪साला‬ जिस दिन खुद ‪बैठने‬ जाओ सब 60+ वाले ‪‎खुसड़‬ भरे मिलते है….. 


काला धन और माल्या को लाने के लिये एयरटेल 4G गर्ल को भेजो …
जो लड़की पहाड़ गुफ़ा में 4G नेटवर्क ला सकती है, वो कुछ भी ला सकती है !


इंग्लैंड की टीम अभी वैसा ही फील कर रही होगी..
जैसा उनके पूर्वजों ने 200 साल राज के बाद 1947 में फील किया होगा..!



जब जब इस धरती पर नारी का अपमान हुआ है तब तब बुरा हुआ है..
और बना लो अनुष्का पर चुटकुले…हाय लगी है भाभी की । 


एक तो लड़कियाँ वैसे ही नहीं पटती.. 
ऊपर से ये सावधान इंडिया वाले ऐसे दिखाते है जैसे हम पैदा ही अपराध करने के लिए होते हैं !


बीवी को समझाना मतलब: 32 GB का Video Download करना 
और 31.5 GB Download होने के बाद में Error दिखाना


 एक डायलॉग बचपन से सुनते आ रहे हैं… “अपने आप को पुलिस के हवाले कर दो”,
 ये पहली बार सुन रहे हैं… “पुलिस को मेरे हवाले कर दो!” केजरीवाल


ना वक्त इतना हैं कि सिलेबस पूरा किया जाए, ना तरकीब कोई की एग्जाम पास किया जाए, 
ना जाने कौन सा दर्द दिया है इस पढ़ाई ने ना रोया जाय और ना सोया जाए.


पृथ्वी के चक्कर लगाने वाले नए उपग्रह का नाम ……. नरेंद्र मोदी।


एक चिड़ा था…एक चिड़ी थी….. दोनों की शादी हो गयी और…वो चिड़चिड़े हो गए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.